- ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव
- मौके पर नायब तहसीलदार, सीओ दिबियापुर पुलिस के साथ पहुंचे
- जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
औरैया। रविवार को औरैया जिले के दिबियापुर में सहायल रोड पर रहने वाली एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे ग्रह कलेश बताया जाता है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिबियापुर थाने में मृतिका की मां नीलम पत्नी स्वर्गीय रमेश निवासी कैंजरी थाना दिबियापुर ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री अर्चना की शादी दिबियापुर के बाबा परमहंस नगर (सहायल रोड) व ग्राम निमझना निवासी विकास बाबू पुत्र विश्राम सिंह के साथ 5 महीने पूर्व शादी की थी।
यह भी देखें : सविता समाज के विजय कुमार सविता एडवोकेट अध्यक्ष, पुनीत कुमार सविता बने महामंत्री
रविवार को किसी बात को लेकर उनकी पुत्री के द्वारा ससुराल में फांसी लगा लेने की सूचना उन्हें मिली है। सूचना मिलने में बाद नायब तहसीलदार पवन कुमार,सीओ सुरेंद्र ,दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ,महिला उपनिरीक्षक नीरज शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मायके पक्ष ने कोई तहरीर नही दी थी। दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्र ने बताया कि ग्रह क्लेश को लेकर आपस में झगड़ा हुआ होगा,तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।