तेजस ख़बर

एनटीपीसी औरैया में बालिका सशक्तीकरण अभियान 2023 का हुआ शुभारम्भ

एनटीपीसी औरैया में बालिका सशक्तीकरण अभियान 2023 का हुआ शुभारम्भ

दिबियापुर। एनटीपीसी औरैया द्वारा सीएसआर नीति के तहत एक माह का निःशुल्क आवासीय बालिका सशक्तीकरण अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ शनिवार को प्रशासनिक भवन के प्रेक्षागृह में किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया, जसबीर सिंह अहलावत एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा, जागृति महिला मंडल,सरोज अहलावत, सभी विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ, सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी जागृति महिला मंडल एवं GEM समिति के सभी सदस्यगण, बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला की बालिकायें एवं उनके अभिभावकगण तथा ‘ई सोल्यूशन’ संस्था की कॉर्डीनेटर एवं फेकेल्टी सदस्य उपस्थित रहीं।

यह भी देखें : अपर जिलाधिकारी ने जनहित में लू प्रकोप एवं गर्म हवा से बचाव हेतु सूचना पत्र किया जारी

कार्यक्रम के आरम्भ में विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री रॉय थॉमस जी ने सभी का स्वागत किया एवं बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंनें बच्चियों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि मैं आप सभी बच्चियों से यही कहूँगा कि ज्ञान प्राप्ति का जो भी अवसर मिले उसे छोड़ना मत तभी आपके बचपन को एक नई दिशा मिल सकती है। हम सबी जानते हैं कि इनके भी बहुत-से सपने होंगे जिन्हें ये साकार करना चाहती हैं बस आवश्यकता है तो इनके सपनों को साकार करने के लिए एक नए पहल की, जिससे इतिहास के पन्नों में ये बालिकाएँ एक नई कहानी लिख सकें।

इस अवसर पर बाल भवन के बच्चों द्वारा गणेश वंदना , सरस्वती वंदना तथा जागृति महिला मंडल द्वारा हम भारत की बेटी हैं ऊर्जावान गीत प्रस्तुत किये गये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी औरैया) श्री जसबीर सिंह अहलावत जी ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि एनटीपीसी औरैया, परियोजना प्रभावित गाँवों एवं आस-पास के क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए एक वरदान स्वरुप है।

यह भी देखें : दलित को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाना कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता का परिचायक: मायावती

एनटीपीसी की नैगम सामाजिक दायित्व नीति के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कई सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित किया गया है। इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि शिक्षा दान महादान, हमारी परियोजना इसी पर विश्वास करती है। इससे पूर्व वर्ष, 2019 एवं 2022 में GEM प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये जा चुके हैं, और वर्ष 2022 के माह दिसम्बर में प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं के लिए एक साप्ताहिक Follow-up कार्यशाला आयोजित की गयी जिसको जिला स्तर एवं एनटीपीसी में खूब सराहा गया। GEM प्रशिक्षण आयोजित करने का हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि बालिकाओं को सशक्त बनाना, उनके कौशल और प्रतिभा का सम्मान करना है और उन्हें स्वावलम्बी बनाकर यह सुनिश्चित करना है कि वे गरिमा के साथ अपना जीवनयापन करें। इन बच्चियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस तलाश है तो एक अवसर की, जिसे हमारी परियोजना एनटीपीसी औरैया उपलब्ध कराते रहने की हरसम्भव प्रयास करेगी। उन्होंनें बच्चियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आप सभी बच्चों को ढेर सारा प्यार एवं आशीर्वाद है।

Exit mobile version