फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना खैरगढ़ के गांव भैंसा खर में रविवार की दोपहर पानी भर टब में गिरने से दूधमुही बालिका की मौत हो गई। भैंसा खर निवासी विक्रम की एक वर्षीय पुत्री तनिष्का रविवार को खेलते खेलते पानी भरे टब में गिर गई जब परिजनों की निगाह काफी देर बाद पानी में गिरी तनिष्का की तरफ गई तो वह उसे आनन-फानन में पानी से निकलकर उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए
पानी से भरे टब में गिरने से बालिका की मौत
187