Home » पाइलिंग मशीन की चपेट में आने से बालिका की मौत

पाइलिंग मशीन की चपेट में आने से बालिका की मौत

by

पाता स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज बनाने का चल रहा था काम

औरैया (फफूंद): दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित पाता स्टेशन के पास से निकला फफूंद- रामगढ़ मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कर रही पाइलिंग मशीन की चपेट में आने से पांच वर्षिय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी थी । मौके पर पहुंचे परिजन बालिका को प्राइवेट अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की देर शाम दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित पाता स्टेशन के समीप फफूंद रामगढ़ मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव राजा का पुरवा को जाने वाले मार्ग पर पाइलिंग मशील कार्य कर रही थी। तभी राजा का पुर्वा निवासी संदीप कुमार की पांच वर्षीय बालिका राशि खलते हुये घर से निकल आई जो मशीन की चपेट में आ गई।

मशीन की चपेट में आने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण व परिजन बालिका को लेकर प्राइवेट अस्पताल में गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। जानकारी होते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष राजेश सिंह के साथ पुलिस फोर्स पहुंच गया जो जांच पड़ताल में जुट गया। मृतिका अपनी तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News