औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल में गुरूवार को सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। औरैया में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में आज इस युवती की शादी होनी थी, जिसमें वह शामिल होने के लिए सुबह दिल्ली से आयी थी और बहन के साथ ऑटो से अपने घर जा रही थी। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि जिले के अजीतमल क्षेत्र के गांव हलौआ निवासी अनिल कुमार की 27 वर्षीय पुत्री ज्योति अपनी छोटी बहन आरती के साथ दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करती थी।
यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला फांसी पर झूली
गुरुवार को औरैया में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उसकी शादी होनी थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह अपनी छोटी बहन के साथ सुबह ही दिल्ली से बस द्वारा आयी थी और अनंतराम टोल प्लाजा पर उतरकर किराए पर ऑटो लेकर घर जा रही थी। उसका ऑटो फटा कुआं से भदसान जाने वाले मार्ग पर गंगदासपुर गांव के पास पहुंचा था कि तभी सामने से आ रही ईको कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलटा गया, जिससे ज्योति, आरती व चालक उसमें दब गये।
यह भी देखें : ट्रैक्टर से सड़क जोतने के दौरान आरोपियों ने जान से मारने व जेल कटवाने की दी धमकी
वहां से निकल रहे लोगों ने किसी तरह ऑटो को सीधा कर उसमें फंसी दोनों बहनों व चालक को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने ज्योति को देखते ही मृत घोषित कर दिया। ज्योति की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और शादी की खुशियों के घर में मातम फैल गया। वहीं शादी के लिए आये युवक को बिना बहू के घर वापस जाना पड़ा।