Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया गिरीश तिवारी बने अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष

गिरीश तिवारी बने अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष

by Tejas Khabar
गिरीश तिवारी बने अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष

औरैया । अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश प्रभारी कुलभूषण शुक्ला ,प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने जिले के दिबियापुर निवासी गिरीश चंद्र तिवारी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष पं.अनिल मिश्र ने उन्हें यह नियुक्ति पत्र देते हुए विश्वास जताया है कि गिरीश तिवारी अपने अथक परिश्रम एवं अनुभव से परिषद को आगे बढ़ाने और समाज में एकता स्थापित कर उसके अंदर सुरक्षा एवं सहयोग की भावना पैदा करने में अपना बहुमूल्य समय देंगे ।

मथुरा पुलिस ने पकड़ा हथियारों का सौदागर

इस नियुक्ति के पश्चात नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गिरीश तिवारी ने कहा कि ब्राह्मणों को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए हमें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पालन करेंगे और उनका अथक प्रयास रहेगा कि ब्राह्मणों को एक सूत्र में रखकर उन्हें उनकी क्षमता का एहसास दिलायेंगे। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे अपने कर्तव्य और निष्ठा के साथ निभाने का काम करूंगा जैसे ही जिलाध्यक्ष बनने की जानकारी जैसे ही मिली तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

इटावा में बिजली ट्रांसफार्मर कूलर से किए जा रहे ठंडे

मालूम हो कि संगठन में वह जिला उपाध्यक्ष और जिला संयोजक रह चुके है। बधाई देने वालो में संगठन के प्रदेश सचिव पंडित ब्रज किशोर तिवारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अग्निहोत्री,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुशील दुबे,जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी,अनिल शुक्ला,जीत कुमारी दुबे, पदम नारायण तिवारी,योगेश त्रिपाठी आदि लोग रहे।

You may also like

Leave a Comment