दिबियापुर। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली ने साप्ताहिक वीक के अंतर्गत निशुल्क सुगर एवं बी. पी. चेकअप का शिविर आयोजित किया जिसमे काफी अधिक संख्या में मरीजों की भीड़ एकत्रित हुए। डॉ. कपिल पोरवाल ने मेरीजों की सुगर चेक की एवं डॉ. महेश चंद्रा ने सभी मरीजों के बी.पी.चेक किये। इस मौक़े पर ग्रुप की कोर्डिनेटर पूनम पुरवार, अध्यक्ष प्रीती पोरवाल, सचिव ज्योति त्रिपाठी, अर्चना पोरवाल, राधा वर्मा, सुधा भारती सभी सहेलिया उपस्थित रही ।वही सहेलियो ने भी अपना शुगर एवं बी. पी. चेक कराया। डॉ. साहब ने स्वस्थ रहने के उपाय भी बताये की हमें अपने शरीर का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए।