औरैया। जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली ने शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर में कोर्डिनेटर पूनम पोरवाल के नृतत्व में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली। जिससे बच्चों तथा उनके माता पिता को जागरूक किया जा सके और वह अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करे और भेजे जिससे वह शिक्षित नागरिक बन सके। रैली को अध्यक्ष संध्या अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
यह भी देखें : उन्नाव में एसयूवी पलटने से तीन मरे
बच्चो ने रैली में नारे लगाए तथा स्लॉगन बोले,, पढ़ी लिखी लड़की रोशनी घर की, रैली स्कूल से निकल कर सहायल रोड तक गई।जिसमें जायंट्स सहेली यूनिट डायरेक्टर प्रीती पोरवाल, फेडरेशन ऑफीसर रेनू सिंह, डीओए डॉ सपना गुप्ता, डीओएफ रोली गुप्ता, संरक्षक वीना गुप्ता, राधा वर्मा, अर्चना पोरवाल, सुधा भारती आदि सभी सहेलियां व स्कूल स्टाफ ने रैली को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया।