दिबियापुर। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली ने शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्रुप के सभी शिक्षको शिक्षिकाओं को माला पहनाकर तिलक कर भेट देकर सभी शिक्षको का स्वागत किया। ग्रुप की सभी सहेलियो ने पूनम अग्रवाल के आवास पर आयोजित सुन्दर कांड के पाठ को पूरी श्रद्धा के साथ पूरे संगीतमय शुरू किया।
यह भी देखें : सात से 10 सितंबर तक दिल्ली के लिए सीमित रहेगा बसों का संचालन
इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष प्रीती पोरवाल ने ग्रुप की कोर्डिनेटर पूनम, फेडरेशन ऑफिसर रेनू सिंह, अध्यक्ष प्रीती सचिव ज्योति त्रिपाठी, कोसाध्यक्ष संगीता पोरवाल, रोली गुप्ता, लक्ष्मी पोरवाल, शिल्पी अग्रवाल, सपना गुप्ता, अर्चना पोरवाल, शिक्षा अग्रवाल, रुचिता गुप्ता, रिंकन गुप्ता, पुष्पलता वर्मा, पूनम गुप्ता, रमा, सीमा पोरवाल रोली के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया।