Home » गुलाम नबी आजाद ऊधमपुर पहुंचे जोरदार स्वागत हुआ

गुलाम नबी आजाद ऊधमपुर पहुंचे जोरदार स्वागत हुआ

by
गुलाम नबी आजाद ऊधमपुर पहुंचे जोरदार स्वागत हुआ

गुलाम नबी आजाद ऊधमपुर पहुंचे जोरदार स्वागत हुआ

ऊधमपुर। कांग्रेस के पूर्व नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद आज उधमपुर के जखैनी चौक पहुंचे। जहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आजाद ने कहा कि मैं भारत में कई पदों पर रहा लेकिन इतना जोश मैंने लोगों में कभी नहीं देखा। मैं सोचता हूं कि अगर मुझे अंदाजा होता इतना जोश का तो मैं बहुत पहले आपके साथ आ जाता… मुझे पूरा विश्वास है कि जो मैंने काम 2008 अधूरा छोड़ा था वो पूरा हुआ।

यह भी देखें: छत की सटरिंग बांधते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत,मृतक के साले ने दर्ज कराई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट

डोडा जाते समय कुछ देर के लिए जखैनी में रुके आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों के देहात व शहरों से हर वर्ग और समुदाय के लोग इंसाफ दिलाने की इस लड़ाई में उनके साथ है। इंसाफ की यह लड़ाई कई सालों से और कई हुकुमतों के साथ चली आ रही है। यह आज की हुकुमत के साथ भी जारी है। क्या-क्या हुआ यह उनसे कई ज्यादा बेहतर यहां के लोग जानते हैं।

यह भी देखें: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को झीलों का शहर बनाने की कवायद शुरू की, 50 झीलों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू

उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में साथियों के समर्थन वापिस लिए जाने की वजह से जनता की सेवा करने का उनका जो मंसूबा अधूरा रह गया था। पूरा विश्वास है वह लोगों के सहयोग से अब पूरा कर पाएंगे। क्योंकि जो काम अधूरे छोड़े थे उनको पूरा करने के लिए उनसे ज्यादा जोश लोगों में है।
पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि आज यहां न कोई बैठक है न ही कार्यकर्ता सम्मेलन है। वह आगे जा रहे हैं और रास्ते में अपने समर्थकों और पुराने साथियों से मिलने रुके हैं। अभी मौसम गर्म है, एक एक आध महीने के बाद मौसम ठीक होने पर यहां पर पब्लिक बैठक आयोजित की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News