- मैनपुरी जिले की नगर पंचायत घिरोर का मामला
- जांच में दोषी पाए जाने के बाद हुई कार्यवाही
- डीएम की जांच रिपोर्ट पर शासन ने किया निलंबित
- भ्रष्टाचार के मामले में अधिशासी अधिकारी निलंबित
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले की नगर पंचायत घिरोर के अधिशासी अधिकारी को शासन ने निलंबित कर दिया है। अधिशासी अधिकारी एक वायरल वीडियो में रिश्वत लेते हुए दिख रहे हैैं।तेजस खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मैनपुरी के जिला अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से वायरल वीडियो को लेकर जांच कराई।
यह भी देखें : ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में की चेकिंग
बताया जाता है कि जांच में घिरोर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीलाव शल्या दोषी पाए गए जिस पर जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी मामला भ्रष्टाचार से जुड़े होने के कारण शासन ने तत्काल संज्ञान लिया और स्थानीय निकाय निदेशालय की निदेशक नेहा शर्मा ने अधिशासी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। भ्रष्टाचार के आरोप में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निलंबित किए जाने को लेकर पूरे जिले में जोरदार चर्चाएं हो रहीं हैं।