औरैया। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 इन्द्रा सिंह ने जनपद के समस्त प्रबंधक /प्राचार्य/प्रधानाचार्य ( इंटर एवं डिग्री कॉलेज )को सूचित किया कि शैक्षिक सत्र 2022- 23 में वर्तमान में छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। जिसमें विद्यालयों/ संस्थानों में छात्रवृत्ति से संबंधित नोडल अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर को पोर्टल पर जिला समाज कल्याण विभाग से सत्यापित करवाना अनिवार्य है।
यह भी देखें : अमृत महोत्सव पर जनपद में 5 किलोमीटर ओपन क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन होगा
अतः दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अपने विद्यालयों/ संस्थानों में छात्रवृत्ति से संबंधित प्रथम व द्वितीय नोडल अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से आगामी 20 अगस्त 2022 से पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से सत्यापित करा लें ।
यह भी देखें : अकबरपुर सांसद ने रेलमंत्री से मिलकर कंचौसी स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की
जिससे मास्टर डाटा से संबंधित कार्य निर्धारित 22 अगस्त 2022 से पूर्व मास्टर डाटा अपडेट /पूर्ण कर लें। यदि समयान्तर्गत नोडल अधिकारियों द्वारा डिजिटल सिग्नेचर का सत्यापन /मास्टर डाटा अपडेट समय से नहीं कराया जाता है ,तो छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति मिलने में कठिनाई होने की दशा में स्वयं उत्तरदायी होंगे ।इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।