Tejas khabar

तहसील दिवस की शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं

तहसील दिवस की शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं

तहसील दिवस की शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएंतहसील दिवस की शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं

औरैया। शनिवार को औरैया सदर तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जनता की जो भी समस्याएं व शिकायतें हैं, संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा के अंतर्गत उसका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने सभी विवादों राजस्व, भूमि विवाद संबंधित मामलों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समुचित निस्तारण कराएं जाने के निर्देश दिए, सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इसमें कोई भी शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

यह भी देखें: एससी एसटी एक्ट में संशोधन लेकर राष्ट्रपति को भेजा 48 वां ज्ञापन

आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस पर जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है संबंधित विभाग उसे प्राप्त कर एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। साथ ही संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत के लिए फरियादी को बार-बार न आना पड़े। अधिकारी सुनिश्चित करें, साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी विभाग की लंबित प्रकरण संज्ञान में आया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव व परियोजना अधिकारी, पंचायती राज अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें: नाली खोदने को लेकर चले लाठी डंडे , गर्भवती महिला सहित तीन घायल

Exit mobile version