- हर शुक्रवार अंतराल दिवस में आयें, अपनी भागीदारी बढ़ायें
- विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर 26 को स्वास्थ्य इकाइयों पर लगेंगे विशेष गर्भ निरोधक स्टाल
- गर्भनिरोधक सामग्री का किया जायेगा वितरण
- गर्भ निरोधक अपनाने पर मिलती है प्रोत्साहन राशि
औरैया : 24 सितंबर 2020 : गर्भनिरोधक उपायों के प्रति जागरूकता लाने और युवाओं को सही उम्र में प्रजनन का निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए 26 सितंबर को दुनिया भर में ‘विश्व गर्भनिरोधक दिवस’ मनाया जाता है। विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर 50 व 100 शैय्या जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर स्टाल लगाकर गर्भ निरोधक संसाधनों के बारे में बताया और जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि पुरूष नसबंदी सरल है और सुरक्षित भी, इसलिये योग्य लाभार्थी आगे आकर इस विधि का चुनाव करें।
यह भी देखें :मिट्टी धंसने से बोरवेल में फंसे दो मजदूर 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाले गए, एक ने अस्पताल में दम तोड़ा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अधीक्षकों और प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पत्र लिख कर दिशा-निर्देश दिया है कि 26 सितंबर को विश्व गर्भ निरोधक दिवस का सफल आयोजन करवाएं। इस अवधि में सीएचसी, पीएचसी, एएनएम सब सेंटर और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन से जुड़ी सामग्री की शत प्रतिशत उपलब्धता होनी चाहिए। आशा एवं एएनएम कम से कम दो लाभार्थियों को इस अवधि के दौरान परिवार नियोजन के स्थायी अथवा अस्थायी विधि का लाभ किसी न किसी इकाई से अवश्य दिलवाएं। संस्थागत प्रसव वाली सभी इकाइयों पर प्रसव के बाद लाभार्थी को प्रेरित कर पीपीआईयूसीडी की सेवा दी जाए। जहां काउंसलर मौजूद हों वहां लाभार्थियों को उचित साधन का चुनाव करने के लिए परामर्श दिया जाए।
यह भी देखें :निजी लैब ने पॉजिटिव रिपोर्ट दी, सरकारी जांच में सभी 30 मरीज निकले नेगेटिव
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में हर शुक्रवार अंतराल दिवस के रूप में मनाया जाता है , 25 सितंबर का अंतराल दिवस, विश्व गर्भनिरोधक दिवस के दौरान पड़ रहा है जिस पर खासतौर से निर्धारित सेवा दिवस (एफडीएस) का भी आयोजन किया जायेगा और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिवार नियोजन की सेवाओं पर जोर दिया जाएगा और सभी आशा-एएऩएम एक से दो लाभार्थियों को सेवा दिलाएंगी। शुक्रवार को विश्व गर्भ निरोधक दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एवं आलोक कुमार , सचिव मुख्य मंत्री वेबिनार के माध्यम से परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगे।
परिवार नियोजन की नोडल अधिकारी व एसीएमओ डा. शशिबाला सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों का नतीजा है कि इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। पिछले साल 1,533 महिला नसबंदी और आठ पुरूष नसबंदी इसकी बानगी हैं । उन्होंने बताया कि इस कार्य में उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के डीएफपीएस ने तकनीकी मदद कर रहे हैं।
एंटीजन विधि से कोरोना जांच के बाद होगी नसबंदी
कोरोना काल में परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी की सुविधा भी जिले में बहाल कर दी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिशा-निर्देश दिया है कि नसबंदी की सेवा लाभार्थियों को कोरोना के एंटीजन विधि से जांच के बाद ही प्रदान की जाए।
गर्भ निरोधक अपनाने पर मिलती है प्रोत्साहन राशि
गर्भ निरोधक साधनों को अपनाने पर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन परिवार विकास की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया – पुरूष नसबंदी पर 3000 तथा महिला नसबंदी पर 2000 रूपये लाभार्थी को दिए जाते हैं । प्रसव के सात दिन के अंदर नसबंदी कराने पर महिला को 3000 तथा प्रसव के 48 घंटे के भीतर पीपीआईयूसडी लगवाने पर महिला को 300 रूपये मिलते हैं। अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर लाभार्थी को 100 रूपये दिए जाते हैं।
यह भी देखें :प्रदेश के सहकारी बैंक में भाजपा का सत्रह साल बाद कब्जा