Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया गर्भवतियों का पंजीकरण करवाकर कराएं टीकाकरण

गर्भवतियों का पंजीकरण करवाकर कराएं टीकाकरण

by Tejas Khabar
गर्भवतियों का पंजीकरण करवाकर कराएं टीकाकरण

अयाना। सीएचसी परिसर में सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने आशाओं को अपने क्षेत्र की प्रत्येक गर्भवती का पंजीकरण करवाकर टीकाकरण, उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही शून्य से तीन साल के बच्चों का टीकाकरण के भी निर्देश दिए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि प्रत्येक सत्र पर सभी जरूरी सामान मौजूद होना चाहिए।

यह भी देखें : श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म की कथा हुई मनाया गया जन्मोत्सव

गर्भवती महिला का पंजीकरण समय से करके महिला को फोलिक एसिड की टेबलेट जरूर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने ने आशा और एएनएम को निर्देश दिए कि सत्र स्थल प्राथमिकता से आंगनबाड़ी केंद्र प्राइमरी पाठशाला या पंचायत घर पर ही लगने चाहिए। इसकी सूचना एक दिन पूर्व आशा के माध्यम से सभी लाभार्थियों को होनी चाहिए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड आभा आईडी और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों के फॉर्म भरने के भी निर्देश दिए।

You may also like

Leave a Comment