दिबियापुर। रामगढ़ कस्बा स्थित श्री सुंदर सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़ में स्वर्गीय ललित चौहान पूर्व शिक्षक श्री भगवानदास इंटर कालेज हरचन्दपुर की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को क्रमशः1500 रुपये,1000 रुपये 500 रुपये के नगद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
- कक्षा 9 से प्रथम स्थान पर श्रेजल, द्वितीय दामिनी,तृतीय शालू
- कक्षा 11 से प्रथम कशिश,द्वितीय दामिनी चंदेल,तृतीय सोनू कुमार
- कक्षा 12 से प्रथम अनुराधा,द्वितीय राहुल कुमार, तृतीय आकांक्षा तोमर
इस प्रतियोगिता को स्वर्गीय श्री ललित चौहान की धर्मपत्नी कल्पना चौहान ने आयोजित करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य देवेंद्र रजक ,प्रवक्ता अशोक चंदेल,नरेंद्र प्रताप सिंहयादव ,मोहित यादव,विवेक कुमार एवं पुलकित चौहान के साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहे।