राज्यसभा में सचेतक बनाए जाने पर गीता शाक्य का प्रथम आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय सहित औरैया,दिबियापुर में जोरदार हुआ स्वागत

औरैया

राज्यसभा में सचेतक बनाए जाने पर गीता शाक्य का प्रथम आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय सहित औरैया,दिबियापुर में जोरदार हुआ स्वागत

By Tejas Khabar

July 28, 2024

औरैया। राज्यसभा में सचेतक बनाए जाने पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य का प्रथम जिला आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय सहित औरैया,दिबियापुर में जोरदार स्वागत हुआ। । रविवार को औरैया शहर के मंडी समिति के समीप स्थित अवधेश भदोरिया के आवास पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य को राज्यसभा में सचेतक बनाए जाने पर औरैया नगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।भाजपा नेता अवधेश भदोरिया के नेतृत्व उनके आवास पर सैकड़ो भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सचेतक बनाई गई गीता शाक्य का चांदी का मुकुट पहनकर एवं 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गीता शाक्य ने कहा कि भाजपा सरकार में जिस प्रकार से देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है ऐसा अन्य सरकारों में नहीं हुआ।

यह भी देखें : केंद्र और राज्यों के प्रयासों से 2047 में विकसित भारत का सपना होगा साकार: मोदी

बताया कि इसी का परिणाम है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा की योगी सरकार द्वारा यूपी से माफिया राज पूरी तरह से लगभग समाप्त कर दिया गया है। गुंडे और माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। यही नहीं अवैध कबजेदारों को भी जमीन दोज कर दिया गया है। कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज महिलाएं बेखौफ होकर बाजारों में घूम सकती है और अकेली कहीं भी जा सकती है। मगर पिछली सरकारों में वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करती थी। कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश और अधिक विकास करेगा।

यह भी देखे : सदर विधायिका ने जिलाधिकारी के समक्ष रखी जिले की समस्याए

वहीं उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता लल्ला शर्मा मौजूद रहे। वही स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, ब्लॉक प्रमुख बिधूना आदर्श सेंगर, लाल दुबे, अमरचंद राठौर, सत्येंद्र,, गिरीश तिवारी, रविंद्र सिंह, राजन चौहान, मंगल सिंह, बृजेश चौहान, सोनू सोनी, विक्रम तोमर, संजय पाल, हुकुम सिंह दोहरे सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। उधर भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य का सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,जिला प्रभारी आनंद सिंह,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, ज़िला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,अजीतमल ब्लाक।प्रमुख रजनीश पांडेय, ज़िला महामंत्री धीरेंद्र सिंह गौर, अटसू चेयरमैन प्रतिनिधि स्वदेश पोरवाल,अजीतमल चेयरमैन प्रतिनिधि अखिलेश चक, जिला महामंत्री कौशल राजपूत, राकेश गुप्ता चुन्नू,जिला महामंत्री शिव सिंह भारती, औरैया चेयरमैन अनूप गुप्ता, संचालन कुलदीप दुबे आदर्श ठाकुर, ऋषि पांडेय, राहुल गुप्ता,यशवीर सिकरवार,सोनू सोनी आदि ने पगड़ी ,मुकुट ,स्मृति चिह्न , शाल उड़ाकर जोरदार स्वागत किया। दिबियापुर नगर के शिव ग्लौक्सी में चेयरमैन राघव मिश्रा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।