Tejas khabar

काम ना आ सकी गेल की तूफानी पारी, राजस्थान में पंजाब को 7 विकेट से हराया…

IPL 2020: आईपीएल 2020 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।राजस्थान की ये छठी जीत है। वह 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी कायम हैं। दूसरी ओर, पंजाब की 13 मैचों में ये 7वीं हार है। उसे लगातार पांच मैच में जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद वह टॉप-4 में बरकरार है।

किंग्स इलेवन पंजाब के रन रेट अच्छे हैं इस वजह से वह टॉप 4 में बनी हुई है। केएल राहुल की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए। राजस्थान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उसके लिए बेन स्टोक्स ने 26 गेंद पर 50 रन बनाए। संजू सैमसन ने 25 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली। रॉबिन उथप्पा ने 30, स्टीव स्मिथ ने नाबाद 31 और जोस बटलर ने नाबाद 22 रन बनाए। पंजाब का आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान का आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा।

किरण पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं। क्रिस गेल अपने 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। मात्र 1 रन से अपने शतक से चूक गए। गेल ने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए। केएल राहुल 41 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल ने अपनी पारी में 3 चौके और दो छक्के लगाए। राहुल और गेल ने दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की।

Exit mobile version