- गायत्री परिवार की जिला स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी सम्पन्न
औरैया। दिबियापुर के रामगढ़ रोड पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ(आश्रम) पर अयोध्या जोन समन्वयक देशबन्धु तिवारी व उपज़ोनल समन्वयक शिवाकांत त्रिपाठी ने गायत्री परिवार जनपद औरैया की जिला संयुक्त समन्वय समिति की बैठक ली जिसमे जिले भर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।बैठक में जिला समन्वयक व ब्लॉक समन्वयकों ने पिछले 3 माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।गायत्री परिवार की संस्थापक माता भगवती देवी शर्मा की 2026 जनशताब्दी वर्ष तक जिले के प्रत्येक गांव तक मिशन को पहुंचाने का सभी लोगों ने संकल्प लिया।गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि औरैया जिले में 50 नए उत्साही और सक्रिय युवाओं का एक एक ‘सुपर फिफ्टी’ ग्रुप भी बनाया गया जो प्रांतीय युग सृजेता समारोह,श्रावस्ती में सहयोग देंगे।साथ ही इस कार्यक्रम हेतु जिले से एक लाख रुपये सहयोग हेतु संकल्प लिया गया।
यह भी देखें: औरैया में खाद्य सचल दल ने दूध डेयरी कारोबारियों के यहां छापेमारी कर सैंपल जांच के लिए भेजे
युवा जिला समन्वयक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2022 जो 5 नवंबर को सम्पन्न होगी का काम तेजी से चल रहा है और अभी तक लगभग 2000 छात्रों का पंजीयन हो चुका है।आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी की जिला समन्वयक शशिप्रभा द्विवेदी ने बताया कि 16 अक्टूबर को गायत्री शक्तिपीठ पर ही जिला महिला सम्मेलन सम्पन्न होगा।विद्याराम पाल,जय सिंह,मुकेश सोनी,राजेन्द्र बहादुर तोमर,ममता सक्सेना,रमा सेंगर,लायक सिंह,चंद्रप्रकाश मिश्रा,जगत नारायण शर्मा,धर्मेंद्र गुप्ता,सहदेव सिंह यादव,अमित गुप्ता,के पी सिंह,अजय सेंगर,चन्द्रादेवी शर्मा,जावित्री देवी,विपुल द्विवेदी,रामनारायन सविता,रामऔतार निषाद,हरिश्चन्द्र यादव,आलोक बाबू गुप्ता,उमेश चंद्र शिरोमणि(परिव्राजक),जयप्रकाश विश्वकर्मा(परिव्राजक),अनिल कुमार सिंह,डॉ सपना गुप्ता,मोनिका गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।