गावस्कर की विराट को सचिन से सुझाव लेने की सलाह

दिल्ली

गावस्कर की विराट को सचिन से सुझाव लेने की सलाह

By

January 02, 2022

गावस्कर की विराट को सचिन से सुझाव लेने की सलाह

नई दिल्ली । दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट होने की समस्या को दूर करने के लिए क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर से बहुमूल्य सुझाव लेने की सलाह दी है।

यह भी देखें : बोलैंड की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया का एशेज पर कब्ज़ा

गावस्कर ने शनिवार को एक बयान में कहा, “ यह शानदार होगा अगर वह सचिन को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए उनसे पूछते हैं कि उन्होंने 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट होने की समस्या का छुटकारा कैसे पाया । सचिन इस दौरे पर ऑफ साइड की गेंदों पर कभी कवर में आउट हुए तो कभी विकेट के पीछे और फिर चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने फैसला किया कि वह कवर में नहीं खेलेंगे। इसके बाद वह केवल मिड-ऑफ या सीधे शॉट खेल रहे थे। ”

यह भी देखें : विराट जैसे लीडर और बल्लेबाज़ की टीम को हमेशा ज़रूरत – रोहित

दिग्गज बल्लेबाज ने स्टार स्पोर्ट्स पर पोस्ट मैच कार्यक्रम में कहा, “ सचिन ने तकनीक में बदलाव से पहली पारी में नाबाद 241 और दूसरी पारी में नाबाद 60 रन बनाए। हो सकता है कि उन्होंने सिर्फ अपना दिमाग इस्तेमाल किया। अगर विराट सचिन से पूछें कि उन्होंने यह कैसे किया, उन्हें भी मदद मिल सकती है। ” गावस्कर ने विराट की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में ऑफ स्टंप की गेंदों पर क्रमश: 35 और 18 रन पर आउट होने के बारे में भी अपने विचार साझा किए।