Site icon Tejas khabar

शोभायात्रा निकाल कर गणपति प्रतिमा की गई विसर्जित

शोभायात्रा निकाल कर गणपति प्रतिमा की गई विसर्जित

शोभायात्रा निकाल कर गणपति प्रतिमा की गई विसर्जित

सहार (औरैया )। कस्बा दानशाह सहार में स्थापित भगवान गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन से पूर्व आज पूरे कस्बा में शोभायात्रा निकाली गई।गणपति बप्पा मोरया और अगले बरस तुम जल्दी आना… के जयकारे के साथ गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया इस दौरान ढोल-नगाड़े के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते रहे विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए जमकर डांस किया नगर भ्रमण करने के बाद विसर्जन शोभायात्रा सहार बम्बा पर पहुँची |

यह भी देखें : मैनपुरी में युवक व युवती के शव फांसी पर लटके मिले

यहां भगवान गणेश की मूर्ति को जल में प्रवाहित करने से पहले विधि विधान से सभी भक्तों ने पूजन अर्चन करने के बाद जयघोष करते हुए जल में प्रवाहित कर दिया । इस अवसर पर राजेन्द्र भदौरिया,विमलेश शर्मा,मनोज राजपूत, दीपू भदौरिया, हर्षित गुप्ता,मंजुल पाठक,मनोज भदौरिया, अरविन्द्र गुप्ता,संचित गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Exit mobile version