औरैया । अछल्दा कस्बे में ढोल नगाड़ों के बीच धूमधाम से गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की पूजा अर्चना व आरती के बाद गुरुवार दोपहर बाद कस्बे में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई कस्बे में शोभायात्रा के बीच झाकियाें से सुसज्जित कलाकार और अबीर गुलाल उड़ाते नाचते-गाते भक्तों के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया गुरुवार दोपहर बाद पूजन अर्चना के बाद कस्बे स्थित नगर पंचायत के पास स्तिथि गणेश प्रतिमा को लेकर व महामाई मंदिर सराय बाजार से प्रतिमा की शोभायात्रा स्टेशन बाजार होते हुए हुए कस्बे में निकाली गई।गाजे बाजे के साथ सभी भक्त नाचते गाते रहे जिससे पूरा कस्बा भगवान गणेश की भक्ति में सरोबार हो गया।
यह भी देखें : हिंदी के शुद्ध उच्चारण व लेखन पर बल देने की आवश्यकता_ दीपा शरण
सभी भक्त अबीर गुलाल की बौछार कर श्रद्धालु गणेश आरती करते और भजनों पर थिरकते आगे बढ़ते रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए। शोभायात्रा को देखने के लिए लोगाें की भीड़ सड़कों पर व घरों की छतों पर भी लगी रही। इस दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया…के जयकारे भी लगाते रहे। शोभायात्रा में श्रद्धालु अबीर गुलाल हवा में उड़ाते हुए एक दूसरे को लगाते हुए आग बढ़ते रहे। श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आना…, देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन…भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके। विसर्जन यात्रा सराय बाजार स्टेशन बाजार नहर बाजार होते हुए विसर्जन स्थल पहुंची तो भक्तों ने पूजा अर्चना तथा आरती की।जहां पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
यह भी देखें : श्रीराम के वनागमन की सांध्य बेला पर अयोध्या में जलेंगे 24 लाख दीये
नृत्य के दौरान कुछ लोगों की नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद नहर के पावन तट पर भगवान लंबोदर का विसर्जन गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना.. के साथ किया गया। उधर फफूंद कस्बे के होमगंज ग़ल्ला मंडी में चल रहे गणेश उत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। भक्तों ने गजानन की मूर्ति का विसर्जन किया। शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर समिति के संरक्षक हरीश चंद्र वर्मा, प्रबंधक भरत लाल स्वर्णकार, अध्यक्ष राम जी दुबे, उपाध्यक्ष राम जी सोनी, महामंत्री अनुपम कुमार वर्मा, अनुशासन समिति के अध्यक्ष उमेश चंद्र अवस्थी, आशीष पोरवाल ,नवीन तिवारी रामू, प्रदीप कुमार वर्मा, अभिषेक गुप्ता, आनंद गुप्ता, हरिओम तिवारी उर्फ बॉबी, मुकेश कुमार वर्मा, श्याम जी वर्मा, आशीष दुबे, श्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।