रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के मिल एरिया इलाके में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक आंकी गयी है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सारस होटल चौराहे के पास तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों के तस्करों के पास से करीब 102 किलो गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 20 हज़ार रूपये बताई जा रही है।
यह भी देखें : हरदोई में सड़क हादसे में दो मरे
उन्होने बताया कि तस्करों की पहचान ओडिशा निवासी टेडा पुष्प पाटी श्रीप्रसाद पुत्र , झारखंड निवासी रिंकू सिंह तथा पश्चिम बंगाल के कुलविन्दर सिंह उर्फ राजू के तौर पर की गयी है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजे के पैकेट उन लोगों को विशाखापट्टनम में विजय नाम के व्यक्ति ने दिया था एवं लखनऊ हाइवे तक पहुंचाने के लिए कहा था। गांजा को पशु आहार के डिब्बों के पीछे छिपाया गया था।