औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया में धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट जिसकी विवेचना प्र0नि0 दिबियापुर द्वारा की जा रही है।
यह भी देखें : टेंट हाउस पर काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मुकदमा उपरोक्त में बीते 5 फ़रवरी से वाँछित चल रहे अभियुक्त अकील पुत्र लद्दू वौना निवासी कस्वा खानपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को कोतवाली औरैया उम्र करीब 35 वर्षकी गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त पर 25000 रू0 का पुरूष्कार घोषित किया गया था जिसे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर बुधवार को वीवीएस स्मृति विद्यापीठ स्कूल जालौन रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
यह भी देखें : क्षय रोगी खोज अभियान में सीएचओ बने मददगार
गिरफ्तार करने वाली कोतवाली औरैया पुलिस टीम के उ0नि0 प्रशान्त सिंह, कां0 विशाल तंवर ,कां0 अंकुर कुमार, कां0 पुष्पेन्द्र कुमार ,रि0का0 देशराज कुमार थाना कोत0 औरैया है।