Gangster Vikash Dubey is going to make a web series ..

मनोरंजन

गैंगेस्टर विकाश दुबे पर बनने जा रही है वेब सीरीज़..

By

July 18, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

नई दिल्ली: कानपुर का कुख्यात अपराधी विकाश दुबे पर वेब सीरीज़ बनने जा रही है। जी हां आपने सही सुना डायरेक्टर मनीष वात्सल्य विकास दुबे वेब सीरीज बनाने बनाने जा रहे है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले विकाश दुबे को लेकर पूरे देश मे चर्चा थी हर अखबार हर न्यूज़ चैनल पर बस विकाश दुबे को लेकर ही बातें हो रही थी। “मैं विकाश दुबे हूं कानपुर वाला” पूरे देश मे गुंजा था। इस गैंगेस्टर ने देश की राजनीति प्रशासन में हड़कंप मचा दिया था

मिली जानकारी के मुताबिक डायरेक्ट मनीष वात्सल्य के डायरेक्शन में एक “हनक” नाम से वेब सीरीज बनाने की तैयारी में है। इस वेब सीरीज में विकास दुबे की उत्तर प्रदेश में हनक और अपराधों की दुनिया के बारे में दिखाया जाएगा। अपनी इस वेब सीरीज को लेकर डायरेक्ट मनीष वात्सल्य काफी उत्साहित है। मनीष वात्सल्य ने IANS को बताया विकास दुबे मानव अस्तित्व का सबसे बड़ा उदाहरण है। उसकी कुछ ऐसी खामियां देखने को मिली हैं जिनसे मैं आकर्षित हुआ हूं। इन्हीं खामियों के बलबूते हम समाज को कुछ ऐसी सीख और संदेश दे सकते हैं जो वक्त की मांग है।

यह भी देखें…एक्ट्रेस सारा अली खान का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव, बॉलीवुड गलियारों में हलचल

डायरेक्टर मनीष वात्सल्य ने बताया गैंगेस्टर विकास दुबे को लेकर हमारी टीम रिसर्च कर रही है इस वेब सीरीज के जरिए जरिए हम समाज को एक संदेश दे सकते हैं। जो तथ्य पब्लिक डोमेन में हैं, उन्हें तो खंगाला ही जा रहा है, इसके अलावा और कई सूत्रों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है। विकास दुबे के साथ-साथ उसके अन्य साथियों के बारे में भी रिसर्च की जा रही है ताकि इस वेब सीरीज को अच्छे से फिल्माया जा सके। वेब सीरीज के जरिए लोगों को कुछ ऐसी सीख और संदेश दे सकते हैं जो वक्त की मांग है।

यह भी देखें…सितारों पर फूटा कोरोना बम, 48 घंटे में 11 सेलेब्स कोरोना की चपेट में..

अब इतनी बड़ी वेब सीरीज बनने जा रही है तो लोगों में यह जानने की उत्सुकता भी है कि आखिर विकास दुबे का कैरेक्टर कौन निभाने वाला है। हालांकि डायरेक्टर मनीष वात्सल्य ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी उनका कहना था कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। मनीष ने आश्वासन दिया है कि इस सीरीज में सभी मंझे हुए कलाकारों को काम दिया जाएगा।