ललितपुर । उत्तर प्रदेश में ललितपुर के जखौरा क्षेत्र में लापता गैंगमेन का शव शुक्रवार को रेल पटरियों पर क्षत-विक्षित हालत में पड़ा मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जखौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत छिपाई के मजरा पठला निवासी संतराम (30) रेलवे में गैंगमेन के पद पर कार्यरत था। वह बीती गुरुवार को सुबह ड्यूटी करने के लिए घर से निकला था, ज़ब रात को वह घर वापस नहीं आया तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शरू की |
यह भी देखें : एनटीपीसी में भारत सरकार के उप निदेशक (कार्यान्वयन) ने दौरा कर राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को और अधिक बढ़ावा पर दिया जोर
लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आज झांसी ललितपुर रेल मार्ग पर स्थित कोतवाली सदर अंतर्गत सिद्दन के पास रेल पटरियों पर डाउन लाइन पर उसका शव क्षत-विक्षित हालत में पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बताया कि रेल पटरियों पर एक युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना मिली थी उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।