- गंगा के बढ़ते जलस्तर से किसानों को भारी नुकसान
- प्रभावित इलाकों का उच्चाधिकारियों ने किया दौरा
उन्नाव । खबर उन्नाव से, जहाँ पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के बाद गंगा नदी अब उफान पर है, उन्नाव में गंगा नदी खतरे के निशान से महज 3 सेंटीमीटर दूर है । आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में 26 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है । गंगा के जलस्तर बढ़ने से कटरी क्षेत्र के हजारों बीघा जमीन फसल जलमग्न हो गई है, फसलें जलमग्न होने से किसान परेशान है । वही कटरी क्षेत्र के कई गांव में पानी घुसने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।
डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने आज जिला प्रशासन के साथ सफीपुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित एरिया का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को किसानों को हर संभव के निर्देश दिए । वही किसानों को आश्वस्त किया कि फसल नुकसान का आकलन सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से मुआवजा भी दिया जाएगा। इसके अलावा डीएम उन्नाव ने कहा कि बाढ़ राहत केंद्र शिविर खोल दिए हैं , तो वही बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट पर रखा गया है । बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से उन्नाव जनपद में हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है ।
यह भी देखें : विधुत विभाग की लापरवाही से दम्पत्ति की मौत
उन्नाव जनपद की बीघापुर तहसील, सफीपुर तहसील, बांगरमऊ तहसील के अलावा सदर तहसील लगभग 120 किलोमीटर का एरिया गंगा कटरी में आता है। बीते दिनों पहाड़ों पर हुई बारिश से गंगा नदी उफान पर हैं। उन्नाव में गंगा नदी खतरे के निशान से मैच 3 सेंटीमीटर दूर है खतरे का निशान 113 सेंटीमीटर है । गंगा के जलस्तर बढ़ने से गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला रविदास नगर , गोताखोर , आलमनगर में पानी घुस गया है । बाढ़ का पानी मोहल्लों के साथ ही घरों में घुस जाने से सैकड़ों परिवारों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।
यह भी देखें : आर एस एस ने मलिन बस्ती में कन्याओ के चरण धुल , पूजन कर कराया भोज
लोग घरों से पलायन कर अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। फिलहाल फिलहाल जिला प्रशासन का दावा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर खोल दिए गए हैं । इसके अलावा बाढ़ चौकियां भी अलर्ट पर हैं । गंगा के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है , जो लोग राहत शिविर में पहुंचे हैं, उनके लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जा रही है । डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों से राहत शिविरों में रहने की अपील की है । आज DM रविंद्र कुमार, सीडीओ दिव्यांशु पटेल , एसडीएम सफीपुर के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ सफीपुर तहसील क्षेत्र के जमालनगर का निरीक्षण करने पहुंचे ।
यह भी देखें : राकेश टिकैत किसान नेता नहीं डकैत – साक्षी महाराज
बता दें जमालनगर में कल्याणी नदी पर बने छोटे पल के जलमग्न होने से 20 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है । डीएम ने निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के रहने वाले लोगों के लिए प्रशासनिक मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है ।