Site icon Tejas khabar

मेला देखकर लौट रही किशोरी के साथ गैंगरेप,रिपोर्ट दर्ज

मेला देखकर लौट रही किशोरी के साथ गैंगरेप,रिपोर्ट दर्ज

मेला देखकर लौट रही किशोरी के साथ गैंगरेप,रिपोर्ट दर्ज

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले ललपुरा क्षेत्र में मेला देख कर लौट रही किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले दो युवकों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को चौदह वर्षीय एक किशोरी बगल के गांव से मेला देख कर घर लौट रही थी तभी रास्ते में दो युवक मिल गये । किशोरी को बातों में उलझा कर यमुना नदी के किनारे ले गये जहां पर दोनों ने बारी बारी से रेप किया।

यह भी देखें : अयोध्या में डबल डेकर बस चलाने का विचार: दयाशंकर

जब शाम तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी खोजबीन जुट गये मगर कोई सुराग नही मिला । रविवार को तड़के चारबजे किशोरी जब घर पहुंची तो उसने सारी दास्तान सुनायी। क्षेत्राधिकारी(सीओ) राजेश कमल ने बताया कि दोनो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गयी है। गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित कर दी गयीं हैं।

Exit mobile version