Site icon Tejas khabar

रामधुन के सहारे गांधी जी ने लड़ी थी स्वतंत्रता की लड़ाई: कोविंद

रामधुन के सहारे गांधी जी ने लड़ी थी स्वतंत्रता की लड़ाई: कोविंद

रामधुन के सहारे गांधी जी ने लड़ी थी स्वतंत्रता की लड़ाई: कोविंद

हमीरपुर । पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि राम के अस्तित्व को नकारा नही जा सकता,आजादी के पुरोधा महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता की लडाई में रामधुन का सहारा लिया था। जिले के मुस्करा ब्लाक क्षेत्र में रामकथा का उद्घाटन करने के बाद श्री कोविंद ने कहा कि राममंदिर के निर्माण का कार्य व धारा 370 हटाने का काम उनके कार्यकाल में हुआ, यह उनके लिये गौरव की बात है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वाधान में आज से शुरु हुई रामकथा के शुरुआत में श्री कोविद ने कहा कि जो लोग नाम के नाम का विरोध करते है वे लोग नास्तिक होते है। महात्मा गांधी ने गोली लगने के बाद राम नाम ही बोला था। पूर्व राष्ट्रपति ने रामकथा स्थल पर दो घंटे तक रहे।

यह भी देखें : आनंदीबेन ने ‘भिक्षा से शिक्षा की ओर’ कार्यक्रम से जुड़ने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं का आह्वान किया

इस मौके पर रामकथा बाचक विजय कौशल महाराज ने रामकथा बड़े ही मार्मिक ढंग से वर्णन किया। कथा बाचक ने रामके आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया,उन्होने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्म राम ने अपने जीवन काल में मर्यादाओं के अनुपालन का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। इसी लिये उनकी पूजा होती है। उन्होने कहा कि राम एक शब्द नही है इसमे संसार की उर्जा निहित है। इस मौके पर जिले के आला अफसरो के अलावा प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण,श्रम राुज्य मंत्री मन्नू लाल पंत,लोनिवि राज्य मंत्री वृजेश सिंह,सांसद व विधायक दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष गौतम मौजूद रहे।

Exit mobile version