Tejas khabar

जयंती पर याद किए गए गांधी व शास्त्री

जयंती पर याद किए गए गांधी व शास्त्री
जयंती पर याद किए गए गांधी व शास्त्री

इटावा। यूपी के इटावा जिले में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर आयोजनों की धूम रही। जगह आयोजित कार्यक्रमों में गांधी व शास्त्री को याद किया गया।
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में राष्ट महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डॉ राजकुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्णपण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ आदेश कुमार आदि ने भी माल्यार्पण किया।

यह भी देखें : 5 करोड़ 80 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा वातानुकूलित रोडवेज बस स्टैंड सदर विधायक ने भूमि पूजन कर रखी आधारशिला

इस मौके पर कुलपति डॉ राजकुमार ने कहा कि गांधी जी आजीवन सत्य तथा अहिंसा के सच्चे प्रेरक व अनुयायी रहे। देश की आजादी का जिक्र बिना गांधी जी के अधूरा है। लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए प्रो0 राजकुमार ने कहा कि उनका जीवन पूरी तरह सादगी से भरा रहा तथा देश के किसानों के वह सच्चे नेता थे।

यह भी देखें : बदनामी के दाग से बचने के लिये मां ने ही घोंट दिया था बेटी का गला

दूसरी ओर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा में गोष्ठी आयोजित हुई एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया l सुरेश चंद्र यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रबंधक कैलाश चंद यादव ,ओमवीर शाक्य ,सुनील कुमार आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर एवं महात्मा गांधी ,लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संचालन उप प्रधानाचार्य खुशी टंडन द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि हमें गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा स्वयं को और अपने छात्र छात्राओं को प्रेरित करना चाहिए ताकि हम सामाजिक सुधारों एवं राष्ट्रहित के प्रति समर्पित होकर अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।

यह भी देखें : आरटीओ ऑफिस में सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा दो दलालों के पास से नकदी और लाइसेंस बनाने के कागज भी बरामद

Exit mobile version