मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर स्टारर एक विलेन रिटर्न्स का पहला गाना गलियां रिटर्न्स रिलीज कर दिया गया है। एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया ने मुख्य भूमिका निभायी है।गलियां गाना काफी सफल रहा था और अब इसका पार्ट 2 गलियां रिटर्न्स रिलीज किया गया है।नये गाने को पुरानी टीम ने ही तैयार किया है, जिसमें निर्देशक मोहित सूरी, अंकित तिवारी और गीतकार मनोज मुंतशिर शामिल हैं।
यह भी देखें : कागज 2 को खास फिल्म मानते हैं दर्शन कुमार
यह भी देखें : अनुपम खेर ने दर्शन कुमार के साथ वर्कआउट की तस्वीर शेयर की
पहला गाना जहां मोहब्बत के मखमली एहसास में लिपटा हुआ था, वहीं गलियां रिटर्न्स गाना मोहब्बत के स्याह पक्ष को उजागर करता है। गौरतलब है कि मोहित सूरी के निर्दशन में बन रही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को टी-सीरीज और बालाजी टेलिफिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।