Home » औरैया में गेल इंडिया लिमिटेड दिव्यांगों को वितरित करेगा सहायक उपकरण

औरैया में गेल इंडिया लिमिटेड दिव्यांगों को वितरित करेगा सहायक उपकरण

by

औरैया: औरैया जिले में स्थापित भारत की नौ रत्न कंपनियों में एक गेल इंडिया लिमिटेड पाता दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने जा रही है जिसके लिए 11 सितंबर को सहार व 12 सितंबर को दिबियापुर में परीक्षण शिविर लगेंगे। उक्त जानकारी सोमवार को गायत्री शक्तिपीठ के शांतमाधव त्रिपाठी व सक्षम संस्था के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि भारत की नौ रत्न कंपनियों में एक गेल इंडिया लिमिटेड पाता अपनी सीएसआर नीति के तहत जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने जा रही है।

यह भी देखें…औरैया में सौ शैय्या अस्पताल में कोविड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने के निर्देश

जिसके लिए 11 सितम्बर को विकास खण्ड कार्यालय सहार एवं 12 सितम्बर को गायत्री शक्तिपीठ उमरी दिबियापुर में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सहायक उपकरण पाने के लिए दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में पहुंचकर अपना पंजीकरण व परीक्षण कराएं, साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, निवास के प्रमाण के लिए आधारकार्ड/राशन कार्ड/बीपीएल कार्ड/मतदाता पहचान पत्र आदि की फोटोकॉपी, आय प्रमाणपत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक है।

यह भी देखें…कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर योगी सरकार पर बोला हमला…

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News