Home » हाई स्कूल में गेल डीएवी के आर्यन को 99 फीसदी अंक

हाई स्कूल में गेल डीएवी के आर्यन को 99 फीसदी अंक

by
हाई स्कूल में गेल डीएवी के आर्यन को 99 फीसदी अंक

हाई स्कूल में गेल डीएवी के आर्यन को 99 फीसदी अंक

  • अनुषा अग्रवाल ने 98.8 व करनजीत मिपुन ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त किए

औरैया। सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा में भी गेल गांव दिबियापुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। डीएवी के छात्र आर्यन दीक्षित ने इस परीक्षा में 99 अंक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। इसी विद्यालय की छात्रा अनुषा अग्रवाल ने 98.8 तथा करनजीत मिपुन ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कार्तिकेय को 98 प्रतिशत अंक मिले हैं। इस विद्यालय की कुल 90 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, यह सभी परीक्षार्थी सफल रहे हैं।

यह भी देखें: औरैया में कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही 272 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

  • ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन

दिबियापुर स्थित ग्रीन वैली के बच्चों का हाईस्कूल का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा। विद्यालय की नीलाक्षी ने सर्वाधिक 97.6% अंक प्राप्त किए। नीलाक्षी ने सामाजिक विज्ञान में 100 % अंक प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त आकांक्षा वर्मा (94.2%) , ज्योति सिंह (93.8%), दीक्षा यादव (93.6%),अक्षत कुमार (90.2%), एकांश (90%), ने विद्यालय का मान बढ़ाया। निवेश यादव , राघवेन्द्र राजपूत , अमन सोनी, वेदांश वर्मा, प्रांजल भादुरिया, राखी राजपूत , मुक्ति रंजन, उत्कर्ष सिंह तथा परख अवस्थी ने 85%से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। प्रबंधक नवनीत गुप्ता तथा प्रधानाचार्य राजेश मिश्र ने विधार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया

यह भी देखें: औरैया में डीएम आवास पर शव दफनाने की धमकी पर प्रशासन ने सपेरों को श्मशानघाट की जगह दी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News