दिबियापुर । गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा नौ और दस के विद्यार्थियों ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने के संदेश को जान मानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से गेल गांव स्थित शालीमार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में इस नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत किया गया। हम सब ने ये ठाना है देश को स्वच्छ बनाना है,
यह भी देखें: औरैया में डीएम-एसपी के साथ हजारों नम आंखों ने दी दिवंगत सेना के जवान अनुभव को श्रद्धांजलि
यह भी देखें: 14 से 16 जुलाई को शाम 8:00 बजे तक औरैया से जालौन की ओर भारी वाहनों एवं वाणिज्यिक वाहनों की नो एंट्री
स्वच्छ होगा देश का हर छोर, हम करेंगे सफाई चहुं ओर जैसे स्लोगन लिए हुए विद्यार्थियों ने स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण और बढ़ते प्रदूषण को भी स्वच्छता से जोड़ कर अपने नाटक की प्रस्तुति को असरदार ढंग से प्रस्तुत किया। भारी संख्या में उपस्थित गेल गांव के निवासियों और कार्मिकों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को देखा और सराहा। मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन) अनिल वर्मा , मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आर एस वेलु मुरुगन , प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा सहित अनेक गेल अधिकारी, कार्मिक और डीएवी के शिक्षक उपस्थित रहे। ज्ञात हो की 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।