मुंबई | फिल्म निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ अगले साल 25 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने सोमवार को इसकी घोषणा की। फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता धैर्य कारवा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। साथ ही इसमें अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम किरदार में दिखेंगे। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुये लिखा, ‘ मेरे दिल का एक टुकड़ा।’
यह भी देखें : कटरीना ने शेयर की हाथों पर लगी मेहंदी की तस्वीर
यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के वायकॉम 18 स्टूडियोज के साथ हुए गठबंधन के बाद रिलीज होने वाली करण जौहर की पहली फिल्म बनने वाली है। यह फिल्म अगले साल जनवरी में ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर वर्ल्ड प्रीमियर होगी। यह दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
यह भी देखें : ‘पुष्पा’ ने रिलीज के साथ ही तोड़े कई रिकॉर्ड, ओपनिंग के दिन ही मोटी कमाई
फिल्म ‘गहराइयां’ आधुनिक एडल्ट रिलेशनशिप पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि हम भावनाओं और एहसासों के चक्रव्यूह में किस तरह फंसते हैं और हमारा हर कदम, हर फैसला हमारे और आसपास के लोगों की जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है।