तेजस ख़बर

वाणिज्य कर विभाग के उत्पीड़न को लेकर व्यापारियों में रोष, कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष से की शिकायत

वाणिज्य कर विभाग के उत्पीड़न को लेकर व्यापारियों में रोष, कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष से की शिकायत
वाणिज्य कर विभाग के उत्पीड़न को लेकर व्यापारियों में रोष, कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष से की शिकायत

जालौन। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग एक दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे जहां उन्होंने विकास भवन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक की बैठक में व्यापारियों ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत की साथ ही व्यापारियों की सुरक्षा के लिए शहर के मुख्य बाजार में सीसीटीवी लगवाने के लिए नगर पालिका से मांग रखी |

यह भी देखें : 18 वर्ष से ऊपर विद्यालयों और महाविधालयों में पढ़ने वालों छात्रों को वोटर बनाने पर ज़ोर

जिस पर मुख्य अतिथि ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया 1 हफ्ते के अंदर सभी समस्याओं का निरस्तीकरण कर उन्हें आख्या प्रेषित की जाए किसी भी अधिकारी का व्यापारी वर्ग से उत्पीड़न के मामले में सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी विकास भवन सभागार में जिला व्यापार मंजू की बैठक में वाणिज्य कर विभाग की देखरेख में एजेंडा तैयार करवाया गया जिसमें व्यापारियों ने मुख्य अतिथि को अवगत कराया बैठक में कई बार उरई शहर के मोनी मंदिर से राठ रोड मोड को सही कराने की मांग रखी गई है |

यह भी देखें : समन्वय स्थापित कर सरकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुँचाए :नोडल अधिकारी

जिससे आम लोगों और वहां से गुजरने वाले वाहनों को असुविधा का सामना ना करना पड़े जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके लेकिन नगर पालिका द्वारा समस्या का अभी तक समाधान नहीं किया गया है जिस पर मुख्य अतिथि ने नगर पालिका को निर्देशित किया कि 7 दिन के अंदर पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित था पीटकर रोड को सही कराया जाए । व्यापारियों ने बाजारों में सुरक्षा और छीना झपटी को रोकने के लिए मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी लगाने के लिए मुख्य अतिथि से मांग रखी जिस पर जनपद की सभी नगर पालिका और नगर पंचायत को निर्देशित किया गया |

यह भी देखें : जवान का शव घर पहुंचने पर परिजनों ने किया हंगामा

बाजार और चौराहों के मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए अगर इस कार्य में किसी भी संस्कृति की आवश्यकता पड़े तो मुझे अवगत कराएं । मुख्य अतिथि रविकांत गर्ग ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा की लड़ाई सर्वोपरि है। इसके लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले सभी व्यापारियों को एकजुट किया जा रहा है। ताकि एकजुट होकर व्यापारी हितों की लड़ाई को लड़ा जा सके। इसके साथ ही योगी सरकार व्यापारियों के हित को सुरक्षित रखते हुए सभी कार्य कर रही है अगर किसी अधिकारी के उत्पीड़न की शिकायत मिलती है तो उस पर तत्काल शासन द्वारा संज्ञान लिया जाता है

Exit mobile version