Home » कासगंज रेल लाइन को अलीगढ़ से जोड़ने वाले सर्वे के लिए धन आवंटित

कासगंज रेल लाइन को अलीगढ़ से जोड़ने वाले सर्वे के लिए धन आवंटित

by
कासगंज रेल लाइन को अलीगढ़ से जोड़ने वाले सर्वे के लिए धन आवंटित

फर्रुखाबाद । रेल मंत्रालय ने पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद -कासगंज रेल लाइन को कासगंज से अलीगढ़ तक 64 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन को बिछाने के लिए सर्वे कराने के लिए धन का आवंटन किया गया। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने बजट सत्र से वापस आकर आज फतेहगढ़ के विकास भवन में आयोजित 2024-25 आम वित्त बजट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बेरोजगार युवाओं को 500 कंपनियों में उद्योग का अनुभव प्राप्त करने के कार्यक्रम के तहत पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा और इस कार्यक्रम मे लाभार्थियों को 5000 रूपये प्रति माह के साथ ही 6000हजार रुपए एक बार सहायता के रूप में भी मिलेगा।

यह भी देखें : राज्यसभा में सचेतक बनाए जाने पर गीता शाक्य का प्रथम आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय सहित औरैया,दिबियापुर में जोरदार हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री आवास योजना में,अतिरिक्त 3 करोड़ घर निशुल्क गरीबों को देने की व्यवस्था की गई है ,पीएमजीएसवाई योजना में 25000 ग्रामीण बसावटों को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी के तहत फर्रुखाबाद जिले के काली नदी, गंगा, रामगंगा नदी पर नए पुलों का निर्माण होगा होगा। केंद्रीय बजट में एक करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख करोड रुपए का निवेश प्रदान किया गया।

यह भी देखें : देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए एनडीए सरकार संकलबद्ध _ अजीत सिंह पाल

कृषि के क्षेत्र में 1,52,000 करोड़ का निवेश किया गया, इसके अलावा सोना एवं चांदी पर सीमा शुल्क 15 से घटकर 6 प्रतिशत किया गया तथा कैंसर की दवाइयां पर सीमा शुल्क 10प्रतिशत खत्म करके शून्य प्रतिशत किया गया। शहरी क्षेत्र में 22 घंटे और गांव क्षेत्र में 18 घंटे तो कर रूप से बिजली मिल सके जिसके लिए तेजी से ठोकने वाले ट्रांसफार्मर बदलने की व्यवस्थाएं की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता महामंत्री हिमांशु गुप्ता, डीएस राठौर, फतेह चंद्र राजपूत जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि प्रमुख थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News