Home » रेलवे फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर फुल स्पीड दौड़ी लोड मालगाड़ी

रेलवे फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर फुल स्पीड दौड़ी लोड मालगाड़ी

by
फोटो – डीएफसी रेल ट्रैक से पहली बार ट्रायल के तौर पर निकलती कोयला लदी मालगाड़ी

नवनिर्मित रेल ट्रैक पर सत्तर डिब्बे वाली कोयला लदी मालगाड़ी का ट्रायल

औरैया। दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक के समांतर तैयार हुए फ्रेट कॉरिडोर पर बतौर ट्रायल गुरुवार को 70 डिब्बों वाली कोयले से लोड मालगाड़ी दौराई गई। 50 किलोमीटर की स्पीड से इस गाड़ी ने ट्रायल रन पूरा किया। दोपहर में भाऊपुर कानपुर की तरफ से कोयला लदी 70 डिब्बों की ट्रेन पहली बार ट्रायल के तौर पर रेलवे के नए बने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (माल भाड़ा ट्रैक) की अप लाइन से पचास किलोमीटर प्रति घंटे की गति से निकाली गई। इस गाड़ी को इलैक्ट्रिक इंजन खीच रहा था।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेन अलीगढ खुर्जा होकर दादरी गाजियाबाद पावर प्लांट तक जाएगी। रेलवे के इस नये ट्रैक पर लोड लेकर ट्रेन चलाने का यह पहला प्रयोग है। इसी तरह डाउन ट्रैक पर अगले एक दो दिन में माल से लदी गाड़ी निकाली जाएगी। जिसके लिये कई महीनों से तैयारी चल रही थी । आज ट्रेन निकालने के कारण काफी समय पहले से कंचौसी क्रासिंग को बंद कर दिया गया था, जहा यात्रियों व वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News