Home » अभिकर्ता मनोज दुबे कांड की जांच को लखनऊ से औरैया पहुंची एफएसएल टीम

अभिकर्ता मनोज दुबे कांड की जांच को लखनऊ से औरैया पहुंची एफएसएल टीम

by
फोटो- घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती एफएसएल टीम
फोटो- घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती एफएसएल टीम
  • 28 अगस्त को दिबियापुर में रेलवे ट्रैक पर मिला था बचत अभिकर्ता मनोज दुबे का शव
  • टीम ने रेल ट्रैक पर जांच के लिए एविडेंस जुटाए,सीसीटीवी फुटेज भी देखे
  • एफएसएल टीम ने सभी पहलुओं पर की जांच

औरैया। यूपी के औरैया जिले के दिबियापुर निवासी डाकघर बचत अभिकर्ता मनोज दुबे का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के मामले की जांच करने के लिए लखनऊ से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम शनिवार को औरैया पहुंची। विधि विज्ञान प्रयोगशाला एफएसएल टीम के सदस्यों ने दिबियापुर के निकट घटनास्थल रेलवे ट्रैक पर जाकर जांच की। टीम ने उन सभी स्थानों पर पहुंचकर जानकारी कि जहां-जहां सीसीटीवी में मनोज दुबे के बताए जा रहे फुटेज मिले थे।
शनिवार दोपहर स्पेशल टीम में शामिल एसके मौर्या व अवन शुक्ल स्थानीय फॉरेंसिक टीम के साथ दिबियापुर थाने पहुंचे। दिबियापुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह को साथ लेकर टीम कन्हों के समीप घटनास्थल रेल ट्रैक पर पहुंची ।टीम ने सभी पहलुओं से मामले की जांच की। इस दौरान कई स्थानों से जांच के लिए कई चीजों को एकत्र किया।

यह भी देखें : हर जगह से निराश महिला की बचाई जान, ट्यूमर के चलते थी परेशान

जांच टीम फफूंद व पाता रेलवे स्टेशन के बीच स्थित केंजरी फाटक पर पहुंची। टीम ने क्रॉसिंग के सीसीटीवी से मिले मेले फुटेज को लेकर जांच की। अभिकर्ता मनोज दुबे की डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिलने के अगले दिन औरैया पुलिस ने कुछ फुटेज जारी किए थे जिनके आधार पर कहा जा रहा था कि डेड बॉडी मिलने के कुछ समय पहले मनोज दुबे उक्त रेलवे फाटक से अपनी बाइक से अकेले दो बार निकले।टीम ने उन सभी स्थानों का निरीक्षण किया जहां-जहां मनोज दुबे सीसीटीवी फुटेज में देखे गए थे। एफएसएल टीम के साथ स्थानीय फॉरेंसिक टीम व दिबियापुर पुलिस भी मौजूद रही।

यह भी देखें : औरैया में पटना जा रही 240 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

जानकारी देने से बची टीम

मामले में जांच टीम कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं थी ।फिलहाल टीम स्थानीय स्तर पर जांच के लिए एकत्र किए गए सैंपल लेकर यहां से रवाना हो गई है। अब यह तो आगे आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि स्पेशल टीम की जांच में क्या पाया गया है।

यह भी देखें : हाथरस कांड में बड़ी कारवाई, एसपी, डीएसपी, इंस्पेंक्टर निलंबित

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News