Home » औरैया में 11 से 17 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने की कवायद शुरू

औरैया में 11 से 17 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने की कवायद शुरू

by
औरैया में 11 से 17 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने की कवायद शुरू

औरैया में 11 से 17 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने की कवायद शुरू

  • डीएम ने हर घर तिरंगा फहराने के लिए जनपदवासियों को किया जागरूक
  • सरकारी प्रतिष्ठान खादी का अच्छा झंडा फहराएं
  • कहीं से भी खरीद सकते हैं मानक के अनुरूप बना झंडा

औरैया। औरैया जिले में हर घर तिरंगा फहराने  को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय ककोर के सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव के तहत हर घर ,हर प्रतिष्ठान ,हर सरकारी व अर्द्ध सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में एक तिरंगा अवश्य फहराया जाए । यह अभियान आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा, जिसमें सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि मानक के अनुसार झंडा अवश्य फहराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यकम की रूपरेखा बनाई जाएगी जिसमें अलग अलग कार्यकम किए जाएंगे ।

यह भी देखें: जाह्नवी अग्रवाल ने जनपद का किया नाम रोशन

सरकारी कार्यालयों में झंडा खादी का ही अच्छा लगाएं। अन्य प्राइवेट लोग चाहें जिस दुकान से खरीदें उसके लिए कोई मनाही नहीं है बल्कि वह झंडा अच्छा हो व नियमों के मुताबिक हो। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की चीजे व झंडे वैन हैं। उन्होंने बताया कि हर योजना का लाभ पाने के लिए आधार का होना जरूरी है और वह खाते से आधार लिंक जरूर करवा लें जिससे असुविधा न हो । घरौंनी का कार्य भी टीम के द्वारा सर्वे कर किया जा रहा है । उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की कि वह झंडा अवश्य फहराएं।इस दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ,एसडीएम अजीतमल अखिलेश ,एसडीएम बिधूना लव गीत कौर,जिला सूचना अधिकारी संजय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।

यह भी देखें: जंगल के कुएं में तलाशा जा रहा था चोरी का माल, तभी निकल आए नीलकंठ महादेव

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News