- निरीक्षण में पाई गई कमियों के लिए संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार।
- समुचित व्यवस्थाएं न पाए जाने पर होगी कार्यवाही
औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद के प्राथमिक विद्यालयों, गौशालाओं तथा मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा खंड विकास अधिकारी को जनपद के प्राथमिक विद्यालयों, मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कार्यों तथा गौशालाओं में गोवंश के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं तथा चारा, टीनशैड, पानी आदि की जानकारी हेतु निरीक्षण कराया गया।
यह भी देखें : निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों को साथ रखने को लेकर यूटा ने जताई आपत्ति
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर, साफ सफाई, मिड डे मील, ड्रेस आदि का, मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता सहित अन्य जानकारी प्राप्त की गई। 36 प्राथमिक विद्यालयों, 32 मनरेगा कार्यों तथा 16 गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण रिपोर्ट में प्राप्त होते ही गड़बड़ी/ लापरवाही दृष्टिगत होने से संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें : विद्युत करंट से महिला की हुई मौत
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाई जाएगी, उसके लिए संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इसलिए सभी संबंधित अपनी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाए, जिससे कि किसी प्रकार की कोई शिकायत ना मिलने पाएं।