फफूंद। सरकार 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सर्दी का मौसम शुरु होते ही बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए सरकार निःशुल्क स्वेटर,ड्रेश छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवा रही है । शुक्रवार को तर्रई गांव के माध्यमिक विद्यालय में 123 बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये । विकास खण्ड भाग्यनगर के गांव तर्रई में स्थित माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कप्तान सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उन्होंने विद्यालय के 123 बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किये।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अविभावकों से कोरोना कॉल में बच्चों को ऑनलाइन,दूरदर्शन व रेडियो पर सुबह नो बजे से एक बजे तक बच्चों को कक्षावार शिक्षण के कार्यक्रम प्रसारित किये जा रहे हैं जिनसे अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षित कर सकते हैं वहीं विद्यालय के अध्यापक भी ई पाठशाला के माध्यम से शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं । स्वेटर वितरण कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक अखिलेश चंद्र यादव,ज्योति पाल,ऋचा देवी,गिरीश नारायण सहित अभिभावक उपस्थित रहे।