Home » जून में भी निशुल्क खाद्यान्न, 3.80 करोड़ से अधिक कार्ड धारकों को लाभ

जून में भी निशुल्क खाद्यान्न, 3.80 करोड़ से अधिक कार्ड धारकों को लाभ

by
बुधवार को लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक में दिए जरूरी दिशानिर्देश
  • युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए श्रमिकों के राशन कार्ड बनाएं
  • बैंक से संपर्क कर कामगार श्रमिकों के निष्क्रिय पड़े खातों को सक्रिय कराएं

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की आपदा के चलते निर्धन वर्ग को माह जून 2020 में भी निःशुल्क खाद्यान्न दिए जाने हेतु अनुमति प्रदान की है। उक्त निर्णय से दैनिक मजदूर,मनरेगा श्रमिक व रेहड़ीवालों समेत 3.80 करोड़ से अधिक कार्डधारक लाभान्वित होंगे।
बुधवार को लोक भवन में बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि 01 जून से प्रारंभ हो रहे खाद्यान्न वितरण अभियान के अगले चरण की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। प्रदेश वापस लौटे कामगारों/श्रमिकों को नियमित खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए इनके राशन कार्ड बनाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जरूरतमंद परिवारों को अनिवार्य रूप से खाद्यान्न उपलब्ध हो। उन्होंने ने कहा कि यदि किसी कामगार/श्रमिक का बैंक खाता किन्हीं कारणों से निष्क्रिय हो गया हो तो प्रशासन संबंधित बैंक शाखा से सम्पर्क करते हुए ऐसे बैंक खातों को अविलम्ब सक्रिय कराएं, ताकि ऐसे कामगारों/श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ते की धनराशि मिल सके। उन्होंने ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में सेनिटाइजेशन कार्य को सतत जारी रखने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी देखें…यूपी आने के इच्छुक श्रमिकों की सूची लेने को राज्य सरकारों को पत्र लिखेगी सरकार

प्रमुख सचिव व डीजीपी डीएम एसएसपी से नियमित संवाद रखें

नियमित संपर्क के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि लाॅकडाउन को सफल बनाए रखने के लिए प्रदेश के प्रमुख सचिव तथा डीजीपी समस्त जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों से नियमित संवाद कायम रखें। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को अस्पतालों व मेडिकल काॅलेजों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने व जनता से सीधा फीडबैक प्राप्त करते हुए औचक निरीक्षण किए जाएं। टिड्डी दल के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बचाव के सभी प्रबंध किए जाएं तथा लोगों को इस संबंध में जागरूक भी किया जाए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News