Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था शुरू

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था शुरू

by
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था शुरू

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था शुरू

  • तिलक महाविद्यालय में जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया

औरैया। सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत शुरू की गई है। जिसका शुभारंभ तिलक महाविद्यालय के सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग के तहत परीक्षाओं की तैयारियों के गुर सिखाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास स्वयं में विश्वास होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा, भले ही वह खेल जगत हो, संगीत की दुनिया हो या पढ़ाई करके आईएएस, पीसीएस बनना हो। उन्होंने कहा कि आज के समय में नई पीढ़ी मोबाइल आदि की हो गयी है, अगर जीवन में लक्ष्य बनाना

यह भी देखें: ब्राह्मण समाज की बैठक में एकजुटता पर दिया गया जोर

है तो व्हाट्सएप और फेसबुक जैसी चीजों को छोड़ना होगा, तपस्या से ही फल की प्राप्ति होगी, आलस्य को त्यागना ही होगा तभी आपको अपनी मंजिल प्राप्त होगी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो यह योजना आप लोगों के लिए निकाली है इसको व्यर्थ न जाने दें। इस मौके पर जिला बचत अधिकारी अजितेश कुमार सिंह ने भी अपनी सफलता की बात कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2021 में जेल अधीक्षक की परीक्षा पास कर ली है। उन्होंने बच्चों को बताया कि अगर सफलता पानी है तो आप को मोटिवेट होना पड़ेगा, डिसिप्लिन में रहना होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में धैर्यता और दृढ़ता की आवश्यकता भी बहुत जरूरी है। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ इंद्रा सिंह, तिलक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सहित कोचिंग में चयनित हुए छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment