पीड़िता को 24 घण्टे के अन्दर साइबर सेल ने शतप्रतिशत वापस कराये
औरैया। बीते सोमवार को वादिनी निधी राजपूत पुत्री प्रदीप कुमार राजपूत निवासी सत्तेश्वर औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को मेरे पिताजी का दोस्त बताकर पिताजी से उधार लिए रुपये देने के बहाने से धोखाधड़ी कर मेरे बैंक खाते से 16 हजार रुपये स्थानान्तरण किये गये है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
यह भी देखें : रैली निकालकर लोगों को जल ही जीवन है का दिया सन्देश
साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरुप मंगलवार को शिकायतकर्ता निधी राजपूत के खाते से निकाले गये कुल 16 हजार रुपये शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त हुए। पैसे वापस मिलने पर पीड़िता निधी राजपूत द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। रुपए वापिस दिलवाने वालो में साइबर सेल टीम प्रभारी सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी साइबर सेल, आरक्षी विजय कुमार है ।
यह भी देखें : कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ
वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जनपदवासियों से अपील की कि वह किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930 व 7839864119 साइबर सेल औरैया के नम्बर पर कॉल कर सूचित करें।