Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद फर्रुखाबाद में गंगा में चार युवक डूबे,दो की मौत

फर्रुखाबाद में गंगा में चार युवक डूबे,दो की मौत

by Tejas Khabar
फर्रुखाबाद में गंगा में चार युवक डूबे,दो की मौत

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट क्षेत्र में अलग अलग दो घटनाओं में गंगा नदी के पांचाल घाट पर स्नान करने के दौरान चार युवक डूब गये जिनमें दो की मौत हो गयी जबकि दो को बचा लिया गया। गंगा पांचाल घाट पुलिस चौकी इंचार्ज अमित शर्मा ने गुरुवार को बताया कि पांचाल घाट पर बुधवार को गंगा स्नान करते समय कादरी गेट थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर का निवासी रितिक (17) डूब गया था, उसका शव मिला।

यह भी देखें : बिश्नोई सेवा मंडल ने किया पौधारोपण

वहीं आज सुबह शाहजहांपुर जिले के ग्राम रेती में अपने मौसा के घर आया राज त्रिवेदी (18) मोहल्ले के प्रांशु और चन्दन के साथ पीपा पुल के पास स्नान करते समय डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से चंदन एवं प्राशु को डूबने से बचा लिया जबकि राज का शव निकला गया ।

You may also like

Leave a Comment