Home » पानी के हौद में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास में चार युवको की मौत

पानी के हौद में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास में चार युवको की मौत

by
पानी के हौद में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास में चार युवको की मौत

पानी के हौद में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास में चार युवको की मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद के नजदीकी श्रीनगर थाना क्षेत्र के लवेरा गांव में खेत पर बने पानी के हौद में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास में चार युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लवेरा गांव स्थित खेत में पानी की हौद में पैर फिसलने से एक बच्चा हौद नुमा कुएं में गिर गया। उसके बाद उसे बचाने के लिए कूदे चार अन्य युवक भी मौत के आघोष में समा गए। हालांकि हौद में गिरे बच्चे को बचा लिया गया है। हादसे के शिकार युवको को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बहार निकाला। प्रथम दृष्टया पानी की हौद में जहरीली गैस से भी इनकी मृत्यु बताई जा रही है।

यह भी देखें: कांग्रेस के शासन में राजस्थान गुजर रहा है अराजकता के दौर से-वसुंधरा

घटना की सूचना पर नसीराबाद की उपाधीक्षक पूनम भरगड़ मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार चार युवकों को नसीराबाद के राजकीय सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और वे लोग शवों के साथ नसीराबाद पहुंच गए जहां मृतकों के परिजन एवं ग्रामीण निष्पक्ष जांच एवं मुआवजे की मांग कर रहे हैं। परिस्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा भी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर डटे है। पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर भी हादसे की सूचना पर सीधे अस्पताल पहुंचे और ग्रामीणों के साथ खड़े हैं।

यह भी देखें: टाटा स्टील पंजाब में लागाएगी स्क्रैप आधारित अत्याधुनिक सरिया मिल, राज्य सरकार से किया करार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News