मथुरा। मथुरा में रंगभरनी एकादशी पर वृन्दावन के जुगल घाट पर अलग अलग समय पर स्नान करते समय चार युवक यमुना के गहरे पानी में डूब गए जिनमें से एक को बचा लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को रंगभरनी एकादशी के अवसर पर जुगल घाट पर हुये अलग अलग समय पर हुये हादसों में डूबे चार युवकों में से एक को तो बचा लिया गया जबकि एक का शव बरामद कर लिया गया। दो की तलाश जारी है।
यह भी देखें : नन्दगांव की होली में हुए द्वापर के दर्शन
मृतक की पहचान जयपाल निवासी राधेश्याम कालोनी वृन्दावन के रूप में की गई है। एक अन्य घटना मे भजनपुरा दिल्ली से आए कुछ युवक यमुना में जुगलघाट पर जब स्नान कर रहे थे तो तीन युवक गहरे पानी में चले गए। उनके साथियों ने दीपक नामक युवक को तो बचा लिया जबकि साहिल (16) और अमन की तलाश पीएसी 15 बटालियन की बाढ की टीम कर रही है।