Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार, पुलिस को थी लंबे अरसे से तलाश

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार, पुलिस को थी लंबे अरसे से तलाश

by
अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार, पुलिस को थी लंबे अरसे से तलाश

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार, पुलिस को थी लंबे अरसे से तलाश

  • चोरी की चार अदद मोटरसाइकिल व एक दर्जन से अधिक मोटर साइकिल के कटे हुए पार्ट्स बरामद

औरैया। जनपद में विगत काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही थीं,जिन पर अंकुश लगाने के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा काफी प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अन्तर्जनपदीय मोटर साइकिल चोरों के गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा गया। इनके कब्जे से चोरी की कई मोटरसाइकिल है और उनके पास बरामद हुए हैं। पुलिस ने सौरभ कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी राजीव नगर थाना अजीतमल ,चांद पुत्र बादशाह खां निवासी सिद्धार्थनगर बाबरपुर थाना अजीतमल ,आमिर पुत्र रशीद निवासी नवीन नगर बाबरपुर थाना अजीतमल, आरिफ उर्फ शीलू पुत्र जगदीश खां निवासी विद्या नगर बाबरपुर थाना अजीतमल को चोरी की मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया । एक वांछित अभियुक्त इमरान पुत्र अजीज खां निवासी नवीन नगर बाबरपुर भागने में सफल रहा।

यह भी देखें: यूपी सरकार की योजना 60 साल के ऊपर की उम्र वालो को बसों में मिल सकती है मुफ्त यात्रा

पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में इनकी निशानदेही पर कई मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिलों के कटे हुए पार्ट्स की बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह औरैया व आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा अपने भागे हुए साथी इमरान (जिसकी आटो पार्ट्स की दुकान भी है)के माध्यम से चोरी की मोटरसाइकिलों को 4-5 हजार रूपयों में बेच देते हैं। कुछ मोटरसाइकिलों को काट कर उनके पार्ट्स को भी जरूरत के हिसाब से ग्राहकों को बेच देते हैं। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना अजीतमल ने रिपोर्ट पंजीकृत कर चारों शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्तों से बरामदगी में 4 अदद मोटरसाइकिल, 4 अदद कटी हुई मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी,5 अदद कटी हुई मोटरसाइकिल की सीट,7 अदद कटी हुई मोटरसाइकिल की रिम, 2 अदद कटी हुई मोटरसाइकिल के इंजन हैं । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अजीतमल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश, एसआइ राकेश मोहन,एसआइ देवेन्द्र प्रसाद, महिला एसआइ पूजा सिंह, आरक्षी अवनेन्द्र, आकाश चाहर, मनोज कुमार शामिल रहे।

यह भी देखें: गायन प्रतियोगिता में प्रद्युम्न कुमार ने प्रथम ,अंजली शुक्ला ने द्वितीय, बालसुभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

You may also like

Leave a Comment