Site icon Tejas khabar

अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े

अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े

अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े

अयाना। खेराडांढे के बीहड़ में गुरुवार देर रात को अवैध मिट्टी के खनन की सूचना पर थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल, एसआई सुरेंद्र कुमार ने टीम के साथ छापा मारा। पुलिस को देख खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग निकले। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि मौके दे दो ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदे, एक खाली ट्रैक्टर ट्राली व मिट्टी भरने वाला बकेट लगा हुआ ट्रैक्टर पकड़ लिया। इन वाहनों को एआरटीओ अशोक कुमार ने सीज कर थाना में खड़ा किया है। अवैध खनन करने की कार्रवाई के लिए खनन अधिकारी देशराज सिंह व तहसील प्रशासन को जानकारी दी गयी है।

Exit mobile version